देहरादून। उत्तराखंड जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक गुरुवार यानी आज होने जा रही है। इस बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के विरोध में चर्चा की जाएगी। इसके बाद एसोसिएशन अपने आंदोलन का रुख साफ करेगी।
एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसांई ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने 15 संगठनों को इस बैठक का निमंत्रण भेजा था। बुधवार को भी आठ संगठनों को आमंत्रित किया गया है।
इसमें अखिल भारतीय समानता मंच, उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन सचिवालय शाखा, देहरादून जनपद शाखा, इंजीनियरिंग ड्राइंग सर्विसेज एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, आयुर्वेदिक डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, होम्योपैथिक डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन और डिप्लोमा पशुचिकित्सा फार्मेसिस्ट संघ के नाम शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अनावश्यक रूप से संगठन के पदाधिकारियों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से सभी संगठनों को एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा।
लिहाजा, तहसील चैक स्थित होटल के सभागार में गुरुवार को दोपहर 3ः30 बजे बैठक बुलाई गई है। इस बैक में पूरे घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद ही एसोसिएशन अपना रुख साफ करेगी।