ऋषिकेश। संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में याद किया गया। उन्हें कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। ऋषिकेश में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विवेकानंद योग सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने बच्चो को आंबेडकर की पुण्यतिथि पर बताया कि वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता के रूप में प्रसिद्ध डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है।
अपने निधन से कुछ समय पहले 14 अक्टूबर 1956 को अंबेडकर ने लाखों दलित समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था। छह दिसंबर 1956 को डॉ अंबेडकर इस दुनिया से चले गए। इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है, हम सभी उन्हें नमन करते है। विद्यालय में सभी ने उनकी पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, नंदकिशोर भट्ट, सुहानी सेमवाल,अजीत रावत,नरेन्द्र खुराना, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।