रामनगर : उत्तराखंड में द्विवर्षीय डीएलएड (Diploma in Elementary Education D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तरीख 26 अप्रैल है। प्रवेश परीक्षा 25 मई को होगी। परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। अावेदन ऑलाइन की स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन ukdeled.com पर किए जा रहे हैं।
प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर डीएलएड (D.El.Ed.)की परीक्षा आयोजित कराता है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य में स्थित डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) में दो साल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद डायट में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों को फिर सरकार विज्ञप्ति निकालकर नियुक्ति देती है।
परिषद ने विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल रात 12 बजे तक है। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी होना जरूरी है। एक मोबाइल नंबर व एक ईमेल आईडी पर एक ही आवेदन स्वीकार होगा। आनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।