देहरादून। 12वीं पास युवा दो वर्ष के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के लिए चार फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड ने चार साल के बाद इसके लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा 30 मार्च को होगी।
उत्तराखंड बोर्ड ने वर्ष 2016 में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा कराई थी। इससे सभी 13 जिलों के डायट में 50-50 सीटों पर एडमिशन दिया गया था। इसके बाद से आवेदन नहीं निकले। इस साल बोर्ड ने आवेदन शुरू किए हैं। प्रदेश में 29 शहरों में इसकी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र एक जुलाई 2020 को 19 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो।
यहां होगी प्रवेश परीक्षा
हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, बड़कोट, नई टिहरी, नरेंद्र नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, बेरीनाग, डीडीहाट, चंपावत, टनकपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर और गरुड़।
यह है एग्जाम फीस
जनरल, ओबीसी: 500 रुपये
एससी, एसटी: 250 रुपये
दिव्यांग: 125 रुपये
यहां से खरीदें फॉर्म
हरिद्वार: हरिद्वार हेड पोस्टऑफिस, रुड़की।
देहरादून: घंटाघर स्थित डाकघर, विकासनगर, ऋषिकेश, चकराता।
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी व बड़कोट।
टिहरी: नई टिहरी, नरेंद्रनगर।
पौड़ी: पौड़ी डाकघर, श्रीनगर, कोटद्वार, धुमाकोट, बैजरो।
चमोली: गोपेश्वर डाकघर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली।
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि।
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ डाकघर, डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट।
चंपावत: चंपावत, टनकपुर, लोहाघाट।
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा डाकघर, रानीखेत, भिकियासैंण।
बागेश्वर: बागेश्वर, बैजनाथ(गरुड़)।
नैनीताल: नैनीताल डाकघर, हल्द्वानी डाकघर, रामनगर, भीमताल।
ऊधमसिंह नगर: रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, जसपुर।
कुल कितनी सीटों पर मौका
साइंस ग्रुप: 325 सीटें
आर्ट्स ग्रुप: 325 सीटें
यह होगा एग्जाम पैटर्न
इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का पेपर होगा। इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए एक अंक दिया जाएगा। चार गलत जवाब देने पर एक अंक काट लिया जाएगा।
यह है हेल्पलाइन
फोन नंबर: 05947-252276, 254275(सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे)
ई-मेल: [email protected]/[email protected]
क्या होता है डीएलएड
प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं मेें पढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन(डीएलएड) का कोर्स शुरू किया था। इस कोर्स में 12वीं पास युवा एडमिशन ले सकते हैं।
इस वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड: ubse.uk.gov.in