इस कोरोना काल मे ऑक्सीजन पर मची किल्लत के बाद उत्तराखंड को भी केंद्र से ऑक्सीजन की पहली खेप के रूप में बीती रात आक्सीजन के रूप में चार कंटेनर उत्तराखंड पहुँच गये,केंद्र की ओर आवंटित 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के देहरादून पहुचने से कही न कहीँ सरकार ने भी राहत की सांस ली है।टाटानगर से विशेष ट्रेन के जरिये देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर पहली ऑक्सीजन की खेप पहुचीं।सीएम तीरथ सिंह रावत ट्रेन का स्वागत किया,आपको बता दें कि राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया था ।मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से आपूर्ति दी जायेगी।
उत्तराखंड में पहली आक्सीजन खेप के रूप में केंद्र सरकार ने एक विशेष ट्रेन के द्वारा बीती आधी रात में 80 मेट्रिक टन आक्सीजन पहुँचा दी है जो उन तमाम लोगों के साथ साथ सरकार के लिये भी राहत की बात है।इस खेप के पहुँचने से कुछ राहत जरूर उत्तराखंड को मिल पायेगी।मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत ने खुद सुबह रेलवे स्टेशन पहुँचकर आक्सीजन की इस ट्रेन का स्वागत किया।मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र से समय समय पर जरूरत कर हिसाब से आगे भी आक्सीजन प्रदेश को मुहैया करायी जायेगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस अस्पतालों को जितनी जरूरत होगी उसी हिसाब से आक्सीजन उनको दी जायेगी साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन प्लांट है जिनमे आक्सीजन बन रही है, प्रदेश में कहीं भी कोई कमी नही रखी जायेगी साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
-तीरथ सिहं रावत-मुख्यमंत्री उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है, जिसके बाद नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और आगे कोई भी आवश्यकता पड़ने पर केंद्र ने प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें और कोरोना से बचने के लिए लगातार सावधानी बरतें।