देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राज्यों से 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। डीआइजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स और जनपद पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई।
टीमों ने जांच में पाया कि इस प्रकार के अपराध मेवात क्षेत्र, पलवल और नूह (हरियाणा) के साथ ही भरतपुर व अलवर (राजस्थान) और जामतारा (झारखण्ड) क्षेत्र से संचालित हो रहे हैं। पुलिस ने संयुक्त तौर पर छापेमारी करते हुए जिला चम्पावत, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, चमोली में हुई साइबर ठगी के मामले में 14 ठगों को गिरफ्तार किया है।