डीजीपी अशोक कुमार व गृह सचिव नितेश झा की प्रेस वार्ता में कई बिन्दुओ को सामने रखा गया।
उत्तराखंड पुलिस को बनाया जा रहा है स्मार्ट पुलिस।।
स्मार्ट पुलिस के लिए बनाई गई है 9 कमेटी।।।
100 स्कोर्पियो वाहन मिलेगी डायल 112 को जिससे रिस्पांस टाइम होगा कम ।।।
पीएसी की हर कम्पनी को मिलेगी 3 मिनी बस 3 ट्रक दिए जाएंगे।।।
पब्लिक को सड़क सुरक्षा पर दिया जाएगा पुरस्कार।।
आने वाले समय मे बनाया जाएगा नया पुलिस मुख्यालय।।।
रायपुर या रिंगरोड में बनाया जाएगा पुलिस मुख्यालय।।।
लोंग रेंज वेपन में अब लाया जाएगा बदलाव।।।
लोंग रेंज वेपन की जगह लाया सॉर्ट वेपन।।।
पैरा मलेट्री की तरह की जाएगी पीएसी की ड्रेस लेकिन खाकी में ही होगी ड्रेस।।।
ड्रग्स महिला अपराध के साथ साईबर क्राइम में यूज होगा ट्रेफिक आई एप्प।।।
पुलिस प्रमोशन और रिक्त भर्तियां मार्च तक होगीं पूरी।।।
महिलाओ को भी मिलेगा फायर मैन तैनाती।