उत्तराखंड बोर्ड इंटर-हाईस्कूल की परीक्षा होगी दो मार्च से

0
145

प्रतीकात्मक तस्वीरदेहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने इंटर-हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड की परीक्षा दो मार्च 2020 से शुरू होगी और 25 मार्च तक संपन्न होगी। आज सोमवार को बोर्ड ऑफिस ने परीक्षा तिथि घोषित करने के साथ ही परीक्षा स्कीम भी घोषित की है।

बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थीं। जिसका परिणाम 30 मई 2019 को घोषित हुआ था। लोकसभा चुनाव होने के चलते मूल्यांकन 20 अप्रैल से चार मई के बीच हुआ था। मूल्यांकन देर से होने के कारण रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था।

2019 में ऐसा रहा था परिणाम
2019 के परिणामों में 12वीं में शताक्षी तिवारी 98 फीसदी अंकों के साथ तो 10वीं में अनंता सकलानी 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहीं। परिणाम तीस मई को सुबह 10ः30 बजे परिषद के सभागार में निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया था।

2019 में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 80.13 फीसदी रहा था। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 और बालिकाओं का 83.79 फीसदी था। वहीं दसवीं का कुल परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत था। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 और बालिकाओं का 82.47 फीसदी था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत था।

LEAVE A REPLY