उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, 31 जुलाई लास्ट डेट

0
65

रामनगर। अगले साल 2023 में होने जा रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाईस्कूल व इंटर के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 31 जुलाई व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 14 अगस्त आवेदन जमा करने की तिथि है। व्यक्तिगत छात्र विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक भी आवेद जमा कर सकते हैं।

अगले साल वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा शुल्क तय कर दिया है। हाईस्कूल के संस्थागत छात्र को दो सौ रूपये व व्यक्तिगत छात्र को आठ सौ रूपये तथा इंटर के संस्थागत छात्र को साढ़े तीन सौ रूपये व व्यक्तिगत छात्र को सात सौ रूपये शुल्क के साथ आवेदन 31 जुलाई तक जमा करना होगा।

हाईस्कूल व इंटर के व्यक्तिगत छात्रों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित है। यदि वह निर्धारित अवधि में आवेदन जमा नहीं कर पाएं तो वे विलंब शुल्क डेढ़ सौ रूपये के साथ 24 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटर के छात्र को दस रूपये अंकपत्र शुल्क, व्यक्तिगत छात्र दस रूपये अग्रसारण शुल्क व इंटर के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र 50 रूपये माइग्रेशन शुल्क जमा करेंगे। एक विषय से आवेदन करने का शुल्क डेढ़ सौ रूपये जमा करना होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन 14 अगस्त व व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन 28 अगस्त तक जमा होना अनिवार्य है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संस्थागत छात्रों के आवेदन 17 अगस्त व व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन 30 अगस्त जमा होने अनिवार्य है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय में संस्थागत छात्रों के आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 20 अगस्त व व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि चार सितंबर तय की गई है।

LEAVE A REPLY