रामनगर : बोर्ड परीक्षार्थियों की नामावली का संशोधन इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने प्रत्येक बोर्ड के विद्यालयों को विभागीय पोर्टल में नामावली संशोधित करने के लिए आईडी व पासवर्ड भेज दिए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा अगले माह 28 मार्च से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों के नाम, माता पिता के नाम, विषय कोड व जन्मतिथि में अशुद्धि न हो इसके लिए परीक्षार्थियों की नामावली परिषद द्वारा विद्यालयों को चेक करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को किसी प्रकार की समस्या सामने न आए। पोर्टल को खोलने के लिए परिषद से हर विद्यालयों को उनकी आईडी व पासवर्ड बताए गए हैं। ताकि वह पोर्टल खोलकर उसमें अपने विद्यालयों के परीक्षार्थियों की नामावली को ठीक कर सके। नामावली में ऑनलाइन संशोधन करने के बाद विद्यालय उसका एक प्रिंट आउट अपने लिए निकाल सकेंगे। परिषद के अधिाकारियों ने बताया कि पोर्टल 20 फरवरी से खुल गया है।
हालांकि 20 को रविवार होने की वजह से सोमवार से नामवली संशोधन का काम शुरू होगा। 25 फरवरी तक पोर्टल नामवली संशोधन के लिए खुला रहेगा। पूर्व तक नामावली ऑफलाइन ही संशोधित की जाती थी। हालांकि पिछले साल ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से नामावली संशोधित करने का विकल्प रखा था। लेकिन इस बार नामावली पूरी तरह ऑनलाइन की गई है।