देहरादून। उत्तराखंड में मौसम तेजी से बदल रहा है। यहां रात को गिरता तापमान सर्दी का अहसास कराने लगा है, लेकिन दिन में तेज धूप बरकरार है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के भीतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। वहीं, आज मसूरी में सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चमोली और रुद्रप्रयाग में मौसम साफ है। साथ ही हाईवे सुचारु है और यात्रा जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण अगले कुछ दिनों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। जिसके तहत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्का हिमपात हो सकता है। जिसके साथ ही देहरादून और हरिद्वार समेत अन्य मैदानी जिलों में भी सर्दी में इजाफा हो सकता है।
अगले 15 दिन खास ख्याल रखने की जरूरत
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले 10 से 15 दिन में तापमान तेजी से गिरने के कारण मौसम में बदलाव आएगा। दीपावली से पहले ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में शीत लहर जैसी स्थिति बन सकती है। हालांकि, आसमान साफ रहने के कारण यहां दिन में तेज धूप खिली रहेगी। इससे भी स्वास्थ्य खराब होने की आशंका रहती है। इन दिनों न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।