उत्तराखंड में अन्य राज्यों से भी पहुंच रहे लोग इलाज कराने,यहां के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं -मुख़्यमंत्री 

0
136

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है ऐसे में अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल कर सामने आ रही है, लोग अस्पतालों में बैड की कमी से इधर उधर भटक रहे हैं,ऐसे  में मुख़्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि  सभी व्यवस्थाएं पूर्ण है यहां की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है.मुख़्यमंत्री ने बताया कि बाहर के प्रदेशो के लोग भी यहां इलाज करने आ रहे है और ये हमारा मानव धर्म है कि इस महामारी में हम सभी का ध्यान रखे।मुख़्यमंत्री तीरथ सिहं रावत ने बढ़ते हुये कोरोना ग्राफ मजो मुख्य रूप से राजधानी में बढ़ रहा है उस पर जनता को भरोषा दिलाया है कि प्रदेश में सभी व्यवस्थाये पर्याप्त है घबराने की जरूरत नहीं है।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  कहा कि सरकार ने सभी इंतजाम कर लिए हैं,उन्होंने कहा कि  कोवीड को  लेकर सभी जिलाअधिकारियों को व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने को लेकर  सख्त निर्देश दिए गये  हैं उत्तराखंड में बैड  पर्याप्त संख्या में है साथ ही ऑक्सीजन भी  पर्याप्त मात्रा में है,उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मामले बढ़ने की वजह है कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों से लोग भी इलाज कराने आ रहे हैं और हमारा धर्म है कि हम सभी का ध्यान रखें, उत्तराखंड की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, उत्तराखंड सरकार लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रही है बताते चलें कि उत्तराखंड में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की 126193 की संख्या सामने आ चुकी है ऐसे में सरकार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कह रही है।

LEAVE A REPLY