देहरादून । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहतभरी खबर यह है कि उत्तराखंड में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। यहां अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने के लिए भर्ती हुए आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य का रिवकरी रेट करीब 53 प्रतिशत पहुंच गया है। बुधवार को जितने नए केस आए, उसके करीब तीन गुणा विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 1765 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1741 रिपोर्ट निगेटिव हैं। यह अभी तक एक दिन में निगेटिव आए सर्वाधिक सैंपल हैं। जिन 24 मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव है उनमें नैनीताल के छह मामले हैं। इनमें चार लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं, जबकि दो अन्य की ट्रेवल पता की जा रही है। देहरादून में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित बिजनौर निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसके साथ ही पांच अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव चार लोगों में दो मुंबई, एक गुरुग्राम व एक धामपुर (उत्तर प्रदेश) से लौटा है। हरिद्वार में जिन तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह दिल्ली से लौटे हैं। टिहरी में दो और पौड़ी में महाराष्ट्र से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित एक मरीज हाल ही में नोएडा से लौटा था।
इधर, बुधवार को प्रदेश में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। जिनमें देहरादून जनपद के 30, ऊधमसिंहनगर के 15, हरिद्वार के 9, अल्मोड़ा के पांच, पौड़ी के छह, उत्तरकाशी व चमोली के चार-चार और चंपावत के तीन लोग शामिल हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के 1565 मामले आए हैं। जिनमें 833 स्वस्थ हो चुके हैं। सात मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत भी हुई है। वर्तमान में प्रदेश में 709 एक्टिव केस हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।