देहरादून। कोरोना संकट से पार पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे उत्तराखंड की राह प्रवासियों ने मुश्किल कर दी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में 52 वर्षीय महिला में हुई कोरोना की पुष्टि हुई है। छह नंबर पुलिया के पास रहने वाली महिला दिल्ली से इलाज कराकर वापस लौटी हैं। आसारोडी चेकपोस्ट पर उनका सैंपल लिया गया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं, अल्मोड़ा के रानीखेत निवासी 27 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। ये युवक गुरुग्राम से वापस लौटा था। वहीं, एक शख्स को डिस्चार्ज कर दिया गया है। आपको बता दें कि अबतक प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के 71 मामले सामने आ चुके हैं।
देहरादून की आदर्श कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय ये महिला इलाज के लिए दिल्ली अपनी बेटी के पास गई थी। बताया गया कि उसका वहां गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन हुआ। लॉकडाउन होने के कारण वह वहीं अपनी बेटी के पास फंस गई। हाल में आवाजाही शुरू होने पर उनका बेटा मां को लेने दिल्ली गया। 11 मई को यह लोग कार बुक कर देहरादून पहुंचे।
आशारोड़ी चेकपोस्ट पर महिला का सैंपल लिया गया। इसके बाद उन्हें और उनके बेटे को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिसके बाद उन्हें, बेटे समेत एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है, जिस कार से मां-बेटा दून आए थे वह दिल्ली की थी। इसके बाद कार चालक को भी दिल्ली में क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली आइडीएसपी को सूचना भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यहां मां-बेटे के अलावा घर पर कोई नहीं था। उनकी बहू पिछले कुछ वक्त से मायके गई हुई है।
प्रदेश से अब तक कुल 9459 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 9390 की रिपोर्ट निगेटिव है। सिर्फ 0.73 फीसद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी 66 फीसदी, जबकि डबलिंग रेट 45 दिन का है। डीजी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में 19 हजार 969 लोग होम व 2805 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं।/