उत्तराखंड में आज आए 43 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 400

0
190

देहरादून। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 64 मरीज सही हो चुके हैं। आज मिले संक्रमितों में से देहरादून में तीन, नैनीताल में दस, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर में दो, टिहरी में 14, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में 14 पॉजिटिव मिले हैं।

उत्तराखंड में सोमवार को 40 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले। इनमें एक पौड़ी जिले के पाबौ में एक मृतक की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जबकि नैनीताल और हरिद्वार जिले में नौ-नौ नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
पौड़ी में विकासखंड पाबौ के पिपली गांव में होम क्वारंटीन के दौरात मृत व्यक्ति का कोराना सैंपल पॉजिटिव आया। सोमवार को प्रशासन ने पूरे गांव को होम क्वारंटीन कर सीज कर दिया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने परिजन, पीएम करने वाली स्वास्थ्य टीम, पंचनामा भरने वाली पुलिस टीम व पंचों का सैंपल जांच के लिए ले लिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग मृतक व्यक्ति की मौत का कारण टीबी बता रहा है।

LEAVE A REPLY