उत्तराखंड में आज कोरोना के 571 नए मामले आए सामने, 11 की मौत

0
215

देहरादून। उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्‍य के विभि‍न्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई। 571 नए मामले आए, जबकि ठीक होने वालों की संख्‍या 404 रही। सबसे ज्‍यादा 16 9 मामले देहरादून, 106 हरिद्वार, 63 हरिद्वार से आए। वहीं राज्‍य में अबतक कुल 20398 पॉजिटिव मामले आए हैं, इनमें से 14012 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 6042 एक्टिव केस हैं, जबकि 280 की मौत हो चुकी है।

सोमवार को राज्य में 592 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 19827 पहुंच चुकी है। 13608 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 5828 का इलाज चल रहा है। आठ लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 280 पहुंच चुकी है। प्रदेश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगस्त माह में 12644 लोग संक्रमित हुए हैं। यह कुल मरीजों का 64 फीसद है। प्रदेश में कोरोना की दस्तक हुए साढ़े पांच माह बीत गए हैं। संक्रमितों की संख्या देख यह कहा जा सकता है कि शुरुआती साढ़े चार माह पर, बीता एक माह भारी पड़ा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उनकी पत्नी, पुत्र और स्टाफ के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 10701 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 10109 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। देहरादून में सबसे ज्यादा 149 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं हरिद्वार में 138 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 99 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 58 व टिहरी गढ़वाल में भी 52 नए मामले आए हैं। उत्तरकाशी में 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में 13-13, अल्मोड़ा में दस, रुद्रप्रयाग में सात और पिथौरागढ़ और बागेश्वर में छह-छह मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY