देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को भी 831 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 205 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 163 हरिद्वार, 131 नैनीताल, 85 पौड़ी गढ़वाल, 76 टिहरी गढ़वाल, 63 ऊधमसिंहनगर, 34 अल्मोड़ा, 24 चंपावत, 13-13 रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़, 11 उत्तरकाशी, दस बागेश्वर, तीन चमोली में सामने आए हैं। वहीं, 502 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 12 की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23011 तक पहुंच गया है, जबकि 15447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 7187 मामले एक्टिव हैं, जबकि 312 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 65 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
दून कलेक्ट्रेट में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
ऐसी स्थिति में उक्त महामारी की रोकथाम के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए 5 और 6 सितम्बर को अधिष्ठान बंद किया गया है। साथ ही सात सितंबर से बाहरी व्यक्तियों के कलेक्ट्रेट में प्रवेश को अगले आदेशों तक प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोई प्रार्थना पत्र आदि देना है तो वे ई-मेल आईडी [email protected] पर भेज सकता है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग में रखे गए ड्राप बाक्स में डाल सकता है। प्राप्त होने वाले पत्र को 3 दिनों के बाद खोलने के उपरांत ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।