उत्तराखंड में आज कोरोना के 462 नए मामले आए सामने

0
211

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 462 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 167 देहरादून से हैं। इसके अलावा 63 ऊधमसिंहनगर, 62 हरिद्वार, 56 नैनीताल, 27 चमोली, 17 उत्तरकाशी, 16 टिहरी गढ़वाल, 14 बागेश्वर, दस पौड़ी गढ़वाल, नौ-नौ पिथौरागढ़ और चंपावत, छह-छह अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग से हैं। वहीं, 412 स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 की मौत हो गई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54525 हो गया है, जिनमें से 46186 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 7321 केस एक्टिव हैं, जबकि 734 की मौत हो गई है। इसके अलावा 284 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 14381 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 13677 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। चिंता की कारण ये है कि सभी 13 जनपदों में मरीज मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 242 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। नैनीताल में 73, रुद्रप्रयाग में 70 और ऊधमसिंह नगर व पौड़ी में 66-66 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

LEAVE A REPLY