देहरादून। छठ पूजा के चलते आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन हरिद्वार को छोड़कर समस्त जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र प्रमुख एवं उप प्रमुख के पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसके निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदेश में इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सरकार की ओर से छठ पूजा के उपलक्ष्य में शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
कोषागार और बैंक बंद रहेंगे
सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की वजह से जनपद एवं विकासखंड मुख्यालयों में कोषागार और बैंक बंद रहेंगे। आयोग के सचिव रोशन लाल के मुताबिक बैंक और कोषागार बंद रहने की वजह से नामांकन प्रक्रिया के लिए जनपद एवं विकासखंड मुख्यालयों में शासकीय रसीद-385 की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
ताकि किसी भी प्रत्याशी को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने में कोई कठिनाई न हो। आयोग के सचिव के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश के साथ ही समस्त प्रभारी अधिकारियों को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है।