उत्तराखंड में आज मौसम बदलेगा करवट, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश की संभावना

0
159

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम के करवट लेने की संभावना है। भारतीय मौसम केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, आज सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में कोहरे का असर दिखा। कई जगह हल्की धूप निकली है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के देहरादून केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, देहरादून में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। इसके अलावा बादल की गर्जन व हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।

आईएमडी ने चार से लेकर छह फरवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना जताई है। चार फरवरी को ओलावृष्टि के साथ तेज ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। पांच और छह फरवरी को भी मौसम का यही मिजाज देखने को मिल सकता है। बारिश और बर्फबारी रबी के साथ फलों की खेती के लिए लाभप्रद भी हो सकती है। 

चमोली जिले में नलों का पानी भी जमा
इस साल बारिश और बर्फबारी कम होने से जोशीमठ और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड में पाला जम रहा है। रात में नाले जम रहे हैं और छतों से से टपकता पानी भी जम जा रहा है। जनवरी शुरू के सप्ताह में ठिठुरन से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है।

ठंड के कारण पाइप लाइन फटने से दिन में पानी लीक हो रहा है जो रात में जम जा रहा है। जोशीमठ-परसारी मार्ग पर बहने वाले नाले भी जम चुके हैं। रात के समय यहां तापमान माइनस छह डिग्री तक पहुंच रहा है। करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में शाम ढलते ही शीतलहर चल रही है। 

 

 

LEAVE A REPLY