उत्तराखंड में आज मौसम साफ, ठंड से मिली राहत

0
111

देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिलों में आज मौसम साफ है। लगातार कोहरे, बर्फबारी और बारिश के बाद आज धूप खिलने से लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिली है।

हालांकि मौसम विभाग ने कुछ मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहने का अनुमान जताया है। रुद्रप्रयाग में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। वहीं, दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्के बादल भी छा सकते हैं। राजधानी दून में मौसम साफ रहेगा।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि अपडेट के अनुसार 26 जनवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान कुछ मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला बढ़ सकता है।

गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बंद
सोमवार देर रात को हुई बर्फबारी से गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही, जिसके चलते उपला टकनौर और गीठ पट्टी क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु कर दिया है, लेकिन गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे अभी अवरुद्ध है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बीआरओ, एनएच आदि विभागों के कर्मचारी लगातार बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन रुक-रुककर हो रहे हिमपात के कारण सड़कें बार-बार बाधित हो रही हैं।

LEAVE A REPLY