उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 535 नए मामले

0
189

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 535 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक मामले 170 मामले देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 80 हरिद्वार, 81 नैनीताल, 80 हरिद्वार, 64 ऊधमसिंह नगर, 36 टिहरी गढ़वाल, 25 पौड़ी गढ़वाल, 22 चमोली, 20 चंपावत, 15 उत्तरकाशी, 13 बागेश्वर, सात पिथौरागढ़ और दो रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। वहीं, 323 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि छह की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16549 हो गई है। इनमें से 11524 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4749 मामले एक्टिव हैं, जबकि 219 की मौत हो गई है। इसके अलावा 57 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

एम्स में चार संक्रमितों की मौत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें तीन महिलाएं शामिल है। एम्स प्रशासन के मुताबिक ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय पुरुष, चंपावत निवासी 47 वर्षीय महिला, हरिद्वार निवासी 62 वर्ष और 47 वर्ष की महिला की मौत हुई है। यह चारों मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।

LEAVE A REPLY