देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 143 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इन्हें मिला कर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, आज 71 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। अब तक प्रदेश में 3500 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 2352 सैंपल निगेटिव मिले हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में 51 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 40 लोग संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि दो मुंबई, एक बरेली और आठ संक्रमित फ्लू क्लीनिक में मिले हैं।
देहरादून जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं। इसमें 21 संक्रमित संपर्क में आए थे। जबकि, 25 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार जिले में 26 संक्रमितों में 10 संपर्क में आए और 16 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उत्तरकाशी जिले में छह संक्रमितों में पांच मरीज संपर्क और एक की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
नैनीताल जिले में पांच संक्रमितों में एक संपर्क में आया, एक फ्लू क्लीनिक से मिला और तीन की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। इसमें चमोली जिले में मिला संक्रमित गुजरात से लौटा है।
आज मिले संक्रमित मामले
जिला केस
ऊधमसिंह नगर 51
देहरादून 46
हरिद्वार 26
उत्तरकाशी 06
नैनीताल 05
अल्मोड़ा 03
पौड़ी 03
चमोली 01
रुद्रप्रयाग 01
टिहरी 01