उत्तराखंड में आज सामने आए 145 नए कोरोना संक्रमित मामले, तीन की मौत

0
304

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 68 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 32 हरिद्वार, 31 नैनीताल, सात उत्तरकाशी, चार टिहरी गढ़वाल और तीन मामले अल्मोड़ा से हैं। वहीं, 50 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

हिंदुस्तान यूनिलवर के 121 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

हरिद्वार में सिडकुल स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर के सभी 2412 कर्मचारियों की सैंपलिंग हो चुकी है। सीएमओ डॉक्टर शंभू नाथ झा ने बताया कि सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट भी आ गई है। गुरुवार को 121 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 425 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की गुरुवार को मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक कालूवाला, सहारनपुर निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति को बीते रविवार 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि हाईपरटेंशन, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रुड़की में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक महिला की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। रुड़की में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, रुड़की के ढंडेरा निवासी एक महिला (50 वर्ष) को 6 दिन पहले बुखार आया था। बुधवार को उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उसे सिविल अस्पताल रुड़की लेकर आए। यहां उसे महिला वार्ड में भर्ती किया गया था। आज सुबह महिला का कोरोना रैपिड टेस्ट हुआ था। महिला की जैसे ही मौत हुई उसी के तुरंत बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला मंगलौर रोड पर एक दवाई फैक्टरी में काम करती थी। एक सप्ताह से फैक्टरी नहीं जा रही थी। बता दें कि रुड़की में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है।

LEAVE A REPLY