उत्तराखंड में आज सामने आए 174 कोरोना संक्रमित केस

0
318

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना के 174 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 50 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 45 मामले ऊधमसिंह नगर, 36 नैनीताल, 27 हरिद्वार, सात अल्मोड़ा, तीन-तीन मामले उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में सामने आए हैं। वहीं, 60 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4276 हो गया है, जिनमें से 3081 मरीज पूरी तरह से ठक हो गए हैं। वर्तमान में 1108 मामले एक्टिव हैं, जबकि 52 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 35 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में भर्ती कैंसर रोग से पीड़ित एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की शनिवार को मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि मंगलौर रुड़की निवासी 52 वर्षीय यह मरीज 14 जुलाई को एम्स में उपचार के लिए आया था। इसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। शनिवार की सुबह इस मरीज की मौत हो गई। जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को देहरादून चंद्र नगर भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY