देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। सोमवार को 807 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 241 देहरादून से हैं। इसके अलावा 142 नैनीताल, 118 ऊधमसिंहनगर, 84 पौड़ी गढ़वाल, 73 हरिद्वार, 41 टिहरी गढ़वाल, 35 उत्तरकाशी, 19 चंपावत, 13 अल्मोड़ा, 12 चमोली, 15 रुद्रप्रयाग, सात-सात मामले पिथौरागढ़-बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 473 पूरी तरह ठीक हुए हैं, जबकि सात की मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25436 हो गई है। हालांकि, इनमें से 17046 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 7965 केस एक्टिव हैं, जबकि 348 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
टिहरी के एआरटीओ सहित चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित
टिहरी के एआरटीओ और उनके कार्यालय के तीन कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। पिछले सप्ताह एआरटीओ कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद एआरटीओ और अन्य कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। नई टिहरी जिला मुख्यालय में ही 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।