उत्तराखंड में आज सामने आए 199 कोरोना संक्रमित केस, संख्या पहुंची 7065

0
277

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। गुरुवार को 199 और में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्‍तराखंड में अब तक कोरोना के कुल 7065 मामले आ चुके हैं। इनमें 3996 ठीक हो गए हैं। 2955 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, 76 मरीजों की मौत भी चुकी है। गुरुवार को 199 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 74 देहरादून में सामने आए हैं। इसके अलावा 47 मामले हरिद्वार, 26 नैनीताल, 17 चंपावत, 09 पिथौरागढ़, 07 उत्‍तरकाशी, 06 चमोली, 4 पौड़ी, 3-3 रुद्रप्रयाग और यूएसनगर, 2 बागेश्‍वर और एक अल्‍मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 185 लोग ठीक हुए हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्‍स) संस्थान ऋषिकेश में तीन मरीजों की मृत्यु हो गई। तीनों कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय एक युवक को 24 जुलाई को किडनी और लीवर में संक्रमण की शिकायत को लेकर भर्ती कराया गया था। यहां उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। दूसरे मरीज रोशनाबाद हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय को 28 जुलाई की रात इमरजेंसी में लाया गया था। मरीज अचेतन अवस्था में था। इसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। मरीज का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरा मरीज ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय महिला है। पिछले एक सप्ताह से सीने के दर्द की शिकायत पर महिला को गंभीर हालत में बुधवार की मध्यरात्रि इमरजेंसी में लाया गया था। इस मरीज की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। मरीज की कोविड-19 रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY