देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में 246 नए संक्रमित केस आए हैं। वहीं, अब संक्रमित मरीजों की संख्या 8254 पहुंच गई है। बता दें कि अब तक 5233 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 2845 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज आई रिपोर्ट के अनुसार, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में एक , चमोली में तीन, 47, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 50, पौड़ी में नौ, रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी में पांच, ऊधमसिंह नगर मे 36 और उत्तरकाशी में 66 केस सामने आए हैं।