देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, राहत की बात है कि मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार 408 लोग ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना के 264 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 118 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 60 नैनीताल, 39 हरिद्वार, 19 चमोली, 13 पौड़ी गढ़वाल, सात ऊधमसिंह नगर, तीन-तीन मामले चंपावत और टिहरी गढ़वाल, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में सामने आए हैं। वहीं, 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13225 हो गई है, जिनमें से 9132 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3865 केस एक्टिव हैं, जबकि 178 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। एमस प्रशासन के मुताबिक रामपुर, उत्तरप्रदेश निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, रुड़की, हरिद्वार निवासी 54 वर्षीय शख्स, गंगानगर(ज्वालापुर) निवासी 70 वर्षीय महिला, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय युवक, सुभाषनगर, हरिद्वार निवासी 45 वर्षीय युवक, धामावाला, देहरादून निवासी 60 वर्षीय महिला, कृष्णानगर, आइडीपीएल ऋषिकेश निवासी युवक और अंबरतालाब, रुड़की निवासी 58 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ये सभी विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।
पौड़ी के पाटीसैंण स्थित एसबीआइ की शाखा में तैनात एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
पौड़ी जिले के सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटीसैंण स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखा में तैनात एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने कर्मचारी को जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती करवा दिया है। साथ ही बैंक को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है। बैंक कर्मी कुछ दिन पूर्व अपने घर बिहार गया था और वापसी में देहरादून स्थित अपने आवास में रुका था। देहरादून में बुखार की शिकायत पर कर्मी ने कोरोना जांच करवाई। तीन दिन पहले कर्मी पाटीसैंण पहुंचा और बैंक में कार्य शुरू किया। देर रात कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बुधवार को प्रशासन ने बैंक को बंद करवा दिया। क्षेत्र में कर्मचारी के संपर्क में आए 30 व्यक्तियों के सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं।