उत्तराखंड में आज सामने आए पांच नए कोरोना संक्रमित मामले, मृतक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

0
238

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले चैबीस घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 78 पहुंच गया है। प्रवासियों की आमद के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है। चुनौती दिनों दिन बढ़ रही है। सोमवार को अबतक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन हरिद्वार, एक टिहरी और रानीपोखरी से है। वहीं, पौड़ी जिले के पीपली गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एक मरीज रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है, जो 21 मई को मुंबई से आया था और उसका सैंपल उसी दिन जांच को भेजा गया था। इसके अलावा लंढौरा के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही लोग 21 मई को पंजाब से आए थे। एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन अब तीनों ही जगह को सील करने की तैयारियों में जुट गया है। वहीं, टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब युवक को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। युवक 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था, जिसके बाद अब जिले में कुल 10 सक्रिय केस हो गए हैं।

इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें अधिकांश हालिया दिनों में मुंबई, दिल्ली व अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी शामिल हैं। संक्रमितों में चार अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। वहां इनके बारे में सूचित कर दिया गया है। उत्तराखंड में मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 324 पहुंच गया है। पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या सौ के पार हुई थी। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण किस कदर बढ़ रहा है।

रानी पोखरी निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव

रानी पोखरी की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला 21 मई को मुंबई से लौटी थी, जिसके बाद से वह सीमा डेंटल में क्वारंटाइन थी। फिर यह महिला 22 मई को एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में पहुंची थी। यहां पर उसका सैंपल कोरोना जांच के लिया गया था। उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक स्थित पीपली गांव में होम क्वारंटाइन के दौरान जिस शख्स की मौत हुई थी, उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, प्रशासन मौत का कारण टीबी बता रहा है। एहतियातन पंचनामा भरने वाले पुलिस कर्मियों, परिजनों और संपर्क में आए ग्रामीणों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी ने की है।

LEAVE A REPLY