उत्तराखंड में आज सामने आए 32 कोरोना संक्रमित मामले, मृतकों की संख्या हुई चार

0
245

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें पांच ऊधमसिंहनगर, नौ हरिद्वार, तीन पौड़ी गढ़वाल, दो चमोली, दो टिहरी, नौ नैनीताल, एक-एक पिथौरागढ़ और देहरादून से हैं। वहीं, पौड़ी जिले में तीन कोरोना संक्रमितों में से एक पॉजिटिव रिपोर्ट उस शख्स की है, जिसकी पीपली गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मौत हुई थी। इसके बाद मृतकों की संख्या चार हो गई है।

उत्तराखंड में प्रवासियों के वापस लौटने के बाद से ही कोरोना ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। साथ ही चिंता भी बढ़ने लगी है। अबतक प्रदेशभर में 334 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 60 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अब तक 17315 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 3522 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, बात क्वारंटाइन की करें, तो 17450 लोगों को फेसिलिटी क्वारंटाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY