उत्तराखंड में आज सामने आए 32 नए कोरोना संक्रमित मामले, संख्या पहुंची 1201

0
159

देहरादून। उत्तराखंड में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 32 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1201 हो गए हैं। हालांकि इनमें से 309 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 874 केस एक्टिव हैं। वहीं, शुक्रवार को हाईकोर्ट ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को क्वारंटाइन के नियमों के उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

चंपावत में दो लोग कोरोना पॉजिटिव

चंपावत जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोहाघाट में दो और कोरोना संक्रमित मिल हैं, जिन्हें भागीरथी इंस्टिट्यूट में क्वारंटाइन किया गया है। जिले में दो नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है।

LEAVE A REPLY