उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 868 नए मामले

0
252

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। शुक्रवार को 1285 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना के 868 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 359 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 161 ऊधमसिंहनगर, 106 हरिद्वार, 83 नैनीताल, 32 पौड़ी गढ़वाल, 29 बागेश्वर, 26 अल्मोड़ा, 21 चमोली, 19 उत्तरकाशी, दस टिहरी गढ़वाल, नौ पिथौरागढ़, सात चंपावत, छह रुद्रप्रयाग से हैं। वहीं, चार की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38007 हो गया है। हालांकि, इनमें से 26095 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 11293 केस एक्टिव हैं, जबकि 464 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 155 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

कोरोना संक्रमित महिला की मौत

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में केलाखेड़ा निवासी कोरोना संक्रमित 60 वर्षिय महिला की रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। महिला कोरोना संक्रमित थी और तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी।

 

LEAVE A REPLY