देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, जो राहत की बात है। मंगलवार को 1107 मरीज ठी हुए हैं, जबकि 874 नए मामले सामने आए हैं।
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की हुई मौत
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें मेहूंवाला निवासी 78 वर्षीय व्यक्ति को दस सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। रेस्पिरेटरी फेलियर के कारण मरीज ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। इसके अलावा इकबालपुर रुडकी निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति को 21 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज को बाइलेटरल निमोनिया सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी थी।
विधानसभा अध्यक्ष के गनर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के गनर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधानसभा अध्यक्ष के पॉजिटिव आने के बाद बीते सोमवार को उनके स्टाफ में शामिल पांच व्यक्तियों ने एम्स ऋषिकेश में कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था। उनके पीआरओ की रिपोर्ट बीते रोज ही पॉजिटिव आ गई थी। उनके गनर की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है।
विधान सभा में उपनेता प्रतिपक्ष कोरोना पॉजिटिव
विधान सभा में उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।