उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 684 संक्रमित मामले, संख्या पहुंची 44 हजार पार

0
266

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 684 संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हजार पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 161 मरीज देहरादून में आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 114, ऊधमसिंह नगर में 131, बागेश्वर में तीन, चमोली में 17, चंपावत में पांच, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 58, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 14 और उत्तरकाशी में 42 संक्रमित मरीज मिले हैं।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 32154 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 11507 एक्टिव केस हैं। वहीं, मृतक मरीजों की संख्या भी 542 पहुंच गई है।
मैदानी जिलों में 77 प्रतिशत संक्रमित मामले, 55 प्रतिशत सैंपल जांच।

 

LEAVE A REPLY