देहरादून। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम है। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 764 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 813 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 11042 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 241 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90, ऊधमसिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, टिहरी, चमोली और चंपावत में 25-25, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में नौ और बागेश्वर जिले में आठ कोरोना मरीज मिले हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, मैक्स हॉस्पिटल में चार, सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज में एक और एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दमतोड़ा है।
प्रदेश में कुल 574 मौतें हो चुकी हैं। रविवार को 813 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर कुल 35462 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 10799 है। जिनका उपचार चल रहा है।