उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 365 नए मामले

0
248

देहरादून। उत्‍तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण  से मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को राज्‍य में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। वहीं, 365 कोरोना के नए मामले आए, जबकि 801 स्‍वस्‍थ भी हुए। काफी दिनों बाद गुरुवार ऐसा दिन रहा जब किसी भी जिले में मामले 100 से कम रहे। सबसे ज्‍यादा देहरादून से 62,ऊधम सिंह नगर 53, नैनीताल 50, हरिद्वार 44 और चमोली से 41 मामले आए। इसके अलावा पौड़ी 39, रुद्रप्रयाग 26, चंपावत 14, अल्‍मोड़ा 13, 9 पिथौरागढ़, 6 बागेश्‍वर, 7 उत्तरकाशी, जबकि एक मामला टिहरी से आया। वहीं अबतक राज्‍य में 49248 पॉजिटिव मामले आए चुके हैं, इनमें से 398366 ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में 8544 एक्टिव केस हैं। वहीं, विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 625 मरीजों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY