देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच शुक्रवार का दिन कुछ हद तक राहत पहुंचाने वाला रहा। 311 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें सबसे अधिक 132 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं। इसके अलावा 47 टिहरी गढ़वाल, 67 देहरादून, 33 उत्तरकाशी, 14 अल्मोड़ा, छह पौड़ी गढ़वाल, चार चमोली, तीन-तीन बागेश्वर और रुद्रप्रयाग, दो नैनीताल में सामने आए हैं। वहीं, 340 ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49559 हो गई है, जबकि 40176 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8504 के एक्टिव हैं, जबकि 636 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 243 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
शिक्षा निदेशालय में कोरोना की दस्तक, कल बंद रहेगा
शिक्षा निदेशालय में भी कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है। निदेशालय के तीन कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की बात सामने आई है। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि तीन कर्मचारियों की तबीयत कुछ समय से खराब थी। कोरोना की जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियातन अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है। बताया कि कल शनिवार को शिक्षा निदेशालय बंद रखकर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सोमवार से दफ्तर दोबारा खुलेगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 8141 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7776 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 62 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर में 53, नैनीताल में 50 व हरिद्वार में 44 लोग संक्रमित पाए गए। प्रदेश में अब तक 49248 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 39836 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8542 एक्टिव केस हैं, जबकि 243 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
जीएमवीएन कर्मी समेत 13 मरीजों की मौत
संक्रमण के लिहाज से भले ही कभी कबार सुकून मिल रहा है, पर मौत का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ है। गुरुवार को भी प्रदेश में 13 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 627 मरीजों की मौत हो चुकी है।