उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 503 नए मामले

0
208

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। शनिवार को 919 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 503 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 142 देहरादून से हैं। इसके अलावा 99 हरिद्वार, 72 टिहरी गढ़वाल, 71 नैनीताल, 34 उत्तरकाशी, 32 ऊधमसिंह नगर, 16 पौड़ी गढ़वाल, 13 बागेश्वर, दस चंपावत, सात रुद्रप्रयाग, चार चमोली और तीन पिथौरागढ़ में सामने आए हैं। वहीं, 12 की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पचास हजार के पार पहुंच गया है। अबतक 50062 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से 41095 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8076 केस एक्टिव हैं, जबकि 648 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 243 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

रोडवेज के छह कर्मियों समेत 13 कोरोना संक्रमित

चंपावत जिले में रोडवेज के छह कर्मचारियों समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजीटिव पाए गए रोडवेज कर्मचारियों में चार बाबू और दो वर्कशॉप के कार्मिक शामिल हैं। इधर, बाराकोट ब्लॉक के छंदा गांव की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला और बिसराड़ी गांव की एक आठ वर्षीय बालिका भी पॉजिटिव पाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5730 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 5419 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 132 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच जिलों में आज संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY