उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 510 नए मामले

0
184

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी राहत पहुंचा रही है। सोमवार को 881 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 510 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 204 देहरादून से हैं। इसके अलावा 116 हरिद्वार, 56 ऊधमसिंह नगर, 40 नैनीताल, 28 उत्तराकाशी, 17 चमोली, 16 चंपावत, 13 पिथौरागढ़, 12 रुद्रप्रयाग, पांच पौड़ी गढ़वाल, दो बागेश्वर और एक टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, 17 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51991 हो गई है। हालांकि इनमें से 42368 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8701 केस एक्टिव है, जबकि 669 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा 253 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहींं, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोरोना से जंग जीत ली है।

LEAVE A REPLY