उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 296 नए मामले

0
270

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा सुकून दे रहा है, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े से चिंताएं भी बढ़ रही है। सोमवार को 15 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 664 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 296 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 108 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 31-31 नैनीताल और चंपावत, 26 हरिद्वार, 23 उत्तरकाशी, 19 अल्मोड़ा, 16 ऊधमसिंहनगर, 12 पौड़ गढ़वाल, दस पिथौरागढ़, नौ चमोली, छह रुद्रप्रयाग, चार बागेश्वर, एक टिहरी गढ़वाल से है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 55347 हो गया है। हालांकि, इनमें से 47306 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 6976 केस एक्टिव हैं, जबकि 762 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 303 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

एक अच्छी बात ये भी है कि सितंबर के अंतिम पखवाड़े में आई कमी के बाद जांच की गति भी फिर बढ़ गई है। बस एक संक्रमितों की मौत का आंकड़ा जरूर चिंता बढ़ रहा है। क्योंकि मरने वालों की संख्या उसी रफ्तार से बढ़ रही है। रविवार को भी प्रदेश में एक चिकित्सक समेत 13 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चार, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में तीन, मैक्स व सीएमआइ अस्पताल में दो-दो, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व रुद्रपुर स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 747 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें 135 की मौत पिछले 11 दिन में हुई है। इनमें भी 88 की मौत जनपद देहरादून में हुई है। इस लिहाज से अक्टूबर माह में प्रदेश में हर दिन 12 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है, जिनमें करीब 66 फीसद यानी आठ मौत दून में हुई हैं।

LEAVE A REPLY