उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 606 नए मामले

0
319

देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड में 606 नए कोरोना संक्रमित पाए गए और छह मरीजों की मौत हुई है। वहीं 665 मरीज आज ठीक हुए हैं। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 57648 हो चुकी है। जिसमें से 50820 संक्रमित सही हो चुके हैं। राज्य में अब तक 924 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आज मिले संक्रमित
अल्मोड़ा – 27

बागेश्वर – 14
चंपावत- 16
चमोली- 15
देहरादून- 165
हरिद्वार- 117
नैनीताल- 94
पौड़ी- 48
पिथौरागढ़- 13
रुद्रप्रयाग- 19
टिहरी – 22
ऊधमसिंह नगर- 25
उत्तरकाशी- 31

स्वास्थ्य विभाग ने काशीपुर के कोविड केयर सेंटर किए बंद
स्वास्थ्य विभाग ने तीन महीने बाद काशीपुर में कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए हैं। दो दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फिर से रुद्रपुर भेजा जाने लगा है। अब तक नौ मरीजों को रुद्रपुर भेजा जा चुका है। करीब एक हफ्ते पहले निरीक्षण के दौरान दोनों कोविड सेंटरों में अनियमितताएं भी मिलीं थी।

जुलाई में स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधा के लिए रामनगर और बाजपुर रोड स्थित दो होटलों में कोविड केयर सेंटर शुरू किए थे। यहां बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाता था। यहां अब तक साढ़े पांच सौ से अधिक मरीजों को रखा जा चुका है।

एक सप्ताह पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने टीम के साथ दोनों कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यहां सड़ी-गली सब्जियों सहित भारी अनियमितताएं मिलीं थीं। दो दिन बाद ही सीडीओ ने दोनों कोविड केयर संचालकों को नोटिस थमाकर उनसे जवाब मांगा था।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 15 अक्तूबर को रामनगर रोड के कोविड केयर सेंटर में भर्ती चार मरीजों का समय पूरा होने पर बंद कर दिया। शनिवार को 12 मरीजों की समय अवधि पूर्ण होने पर बाजपुर रोड स्थित कोविड केयर सेंटर को भी बंद कर दिया गया। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि मरीजों की समयावधि पूर्ण होने पर दोनों कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY