उत्तराखंड में आज सामने आए 67 कोरोना संक्रमित मामले

0
226

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को एम्‍स ऋषिकेश से डिस्चार्ज कर दिया है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें टिहरी 14, देहरादून 12, अल्मोड़ा दस, हरिद्वार आठ, नैनीताल और पौड़ी में दो-दो, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंहनगर में आठ और उत्तरकाशी में चार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पांच लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 680 मामले एक्टिव हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 13 संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं, सबसे अधिक 493 मामले देहरादून में सामने आए हैं, जिनमें 267 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1222 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि 67 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि अबतक 39552 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं, जबकि 1912 कोरोना से संक्रमित पाए गए। हालांकि इनमें से 1194 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को 1244 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि 4621 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY