उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 336 नए मामले

0
217

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हालांकि, राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 504 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए है, जबकि 336 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 84 देहरादून से हैं। इसके अलावा 82 पौड़ी गढ़वाल, 62 चमोली, 25 नैनीताल, 19 ऊधमसिंह नगर, 18 उत्तरकाशी, 16 हरिद्वार, दस पिथौरागढ़, आठ रुद्रप्रयाग, चार-चार बागेश्वर और चंपावत, तीन टिहरी गढ़वाल और एक अल्मोड़ा में सामने आया है। वहीं, छह की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 58360 हो गया है। हालांकि, इनमें से 51486 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 5527 मामले एक्टिव हैं, जबकि 933 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 414 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 9903 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 9527 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में फिर सर्वाधिक 128 लोग संक्रमित मिले हैं। पौड़ी गढ़वाल में 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नैनीताल में 34, टिहरी गढ़वाल में 31, चमोली में 29, हरिद्वार में 28, ऊधमसिंह नगर में 22, चंपावत में 16, उत्तरकाशी में 13, बागेश्वर में 11 व रुद्रप्रयाग में भी 10 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में आठ व अल्मोड़ा में चार लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 58024 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 50982 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 5728 एक्टिव केस हैं, जबकि 387 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY