देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी टला नहीं है। इस वक्त लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। हर अंतराल पर कोरोना संक्रमितों की घटती-बढ़ती संख्या यही संकेत दे रही है। गुरुवार को उत्तराखंड में 402 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 12192 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11687 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 140 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49 व पौड़ी में 47 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा चमोली में 39, हरिद्वार में 37, उत्तरकाशी में 30, पिथौरागढ़ में 26, अल्मोड़ा में 24, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 20, चंपावत व बागेश्वर में आठ-आठ व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में 59106 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 52632 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 5085 एक्टिव केस हैं, जबकि 429 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।