देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की कम होती रफ्तार और बढ़ते रिकवरी रेट से राहत महसूस की जा रही है। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 91.23 फीसद है, जबकि सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.26 फीसद है। मंगलवार को 422 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 213 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 58 मामले देहरादून से हैं। इसके अलावा 29 टिहरी गढ़वाल, 24 नैनीताल, 21 पौड़ी गढ़वाल, 12 ऊधमसिंहनगर, 16-16 हरिद्वार और उत्तरकाशी, नौ रुद्रप्रयाग, आठ बागेश्वर, सात पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और चमोली, एक अल्मोड़ा में सामने आए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था, जबकि पहली मौत एक मई में हुई। इसके बाद से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया। पर सितंबर-अक्टूबर में मरने वालों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ी है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे लाने के प्रयास करें। पर प्रदेश में इसमें निरंतर इजाफा होता जा रहा है। सोमवार को भी आठ और मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में चार और मैक्स अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व जिला अस्पताल ऊधमसिंह नगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी लगातार चिंता का कारण बनी हुई है।