देहरादून। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। राज्य में जांच का कुल आंकड़ा दस लाख के पार पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 10.77 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। उस लिहाज से उत्तराखंड की एक फीसद के करीब हिस्सेदारी है। यह लगभग देश व प्रदेश की आबादी के अनुपात के बराबर ही है। बहरहाल शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 349 नए मामले मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 12323 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11974 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 78 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा सत्रह हजार से अधिक हो गया है। वहीं नैनीताल में 51 व पौड़ी में 49 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 30, उत्तरकाशी में 24, चमोली व अल्मोड़ा में 19-19, ऊधमसिंहनगर में 15, पिथौरागढ़ में 14, टिहरी में 13 व चंपावत में तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए। बता दें कि प्रदेश में अब तक 61 हजार 915 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 56771 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में 3634 एक्टिव केस हैं, जबकि 499 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
दो मरीजों की मौत
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 1011 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी दो और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक मरीज की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। जबकि मैक्स अस्पताल में भी एक मरीज ने दम तोड़ा है।