उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 388 नए मामले

0
211

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले एकबार फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को भी 388 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 121 मामले देहरादून से हैं। वहीं, पांच की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 12797 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से 12481 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 74 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर में 59 व पौड़ी में 43 लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 29, हरिद्वार में 21, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 19-19, टिहरी में 14, चमोली में 13, उत्तरकाशी में 12, रुद्रप्रयाग में सात और चंपावत व बागेश्वर में तीन-तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

चार मरीजों की मौत 

राज्य में कोरोना के नए मामले मिलने की दर बेशक कम हुई है, पर मृत्यु दर जस की तस बनी हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1033 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, कैलाश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

90 फीसद से ऊपर है रिकवरी दर 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी बात ये है कि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार निरंतर सुधर रही है। बीते 24 घंटों में 409 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 208 देहरादून, 38 पौड़ी, 36 हरिद्वार, 33 रुद्रप्रयाग, 26-26 ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी, 12 टिहरी, दस-दस अल्मोड़ा व बागेश्वर, पांच चंपावत, चार नैनीताल और एक मरीज चमोली से है। राज्य में रिकवरी रेट फिलवक्त 91.70 फीसद है।

LEAVE A REPLY