देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 480 नए मामले आए, 602 ठीक हुए, जबकि नौ संक्रमितों की मौत हुई। सबसे ज्यादा पौड़ी से 118, देहरादून से 84 मामले आए। इसके अलावा रुद्रप्रयाग 73, नैनीताल 47, अल्मोड़ा 41, हरिद्वार 25, जबकि बागेश्वर चमोल और टिहरी से 19-19 मामले आए। पिथौरागढ़ से 14, उत्तरकाशी 9 और दो मामले चंपावत से आए। वहीं, राज्य में अबतक कुल पॉजिटिव 64065 मामले आ चुके हैं, इनमें से 58823 ठीक हुए हैं, जबकि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1047 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले कुछ समय से कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम है, लेकिन मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीते रोज भी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें एम्स ऋषिकेश में तीन और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1038 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 57 फीसद जनपद देहरादून से हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.63 फीसद है। जबकि देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.49 फीसद है। यहां तक की निकटवर्ती उत्तर प्रदेश में भी मृत्यु दर 1.2 फीसद रह गई है। हिमाचल में भी मृत्यु दर डेढ़ फीसद से नीचे है।