देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना सक्रमण का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर से मुशकिलें बढ़ा रहा है। सोमवार को 398 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 90 देहरादून से हैं। इसके अलावा 61 पौड़ी गढ़वाल, 57 चमोली, 46 नैनीताल, 32 अल्मोड़ा, 31 ऊधमसिंहनगर, 26 पिथौरागढ़, 20 रुद्रप्रयाग, 11 बागेश्वर, दस उत्तरकाशी, नौ हरिद्वार और पांच टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, दस की मौत हुई है, जबकि 205 स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 65677 हो गया है, जिनमें से 59924 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 4149 केस एक्टिव हैं, जबकि 1075 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 529 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। रिकवरी प्रतिशत की बात करें तो मौजूदा वक्त में ये 91.24 है। सोमवार को 9110 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 11683 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आपको बता दें कि प्रदेशभर में अबतक 1054342 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 15412 की रिपोर्ट का इंतजार है।
वरिष्ठ आइएएस अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
राज्य के एक वरिष्ठ आइएएस अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में चेकअप कराया। यहां से वह जरूरी दवाएं लेकर होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके संपर्क में आए तीनों निगमों के अधिकारी और कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। कुछ निगम कॢमयों ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल भी दे दिया है।